तो दोस्तो आज हम बात करने वाले है linux क्या है ? What is Linux in Hindi के बारे में इस पोस्ट में आपको लिनक्स से सम्बन्धित सारी information मील जाएगी तो चलिए जानते है linux क्या है 


जैसे हमारे windows और mac os opretin system है उसी प्रकार linux भी एक opretin system है linux को आये 30 साल से भी अधिक संमय हो चूका है लिनक्स का उपयोग हम हर दिन करते  है लेकिन शायद आपको पता  न हो या फिर आपको linux के बारे ज्यादा में जानकारी न हो लिनक्स हमारे smartphone,cars और हर gadgets में हर जगह LINNUX OPRETING SYSTAM मौजूद है   

What is Linux in Hindi,linux क्या है ?
linux

 

linux एक secure और eror free opreting system है इसलिए इसका इस्तमाल सभी जगह किया जाता है मुख्यतः hackers का ये पसंदीदा OPRETING SYSTAM है यह एक open source opreting system है इसी लिए सभी इसका इस्तमाल करना चाहते है 

 linux क्या है ?(What is Linux in Hindi)

 windows और mac os opretin system की तरह linux भी एक opretin system है ये unix  का एक शक्तीशाली version है इसको आप कम्प्यूटर का कन्ट्रोल प्रोग्राम भी कह सकते है ये एक free sorce होने के कारन ये आपको internet पर आसानी से मील जायेगा linuux का garafical interrface windows पर ही आधारित है linux का विकास unix से ही हुआ है  ये एक open sorce opretin system हैइसलिए devlapers और hackers इसको अपने हिसाब से custmize कर सकते है 

linux  कि निर्माण प्रकिर्या सन 1960 म शुरू हुई थी और उसके बाद 1969 में unix का निर्माण किया गया फिर सबसे पहले 1991 में linuux का पहला version 0.11 lunch किया गया इसके साथ ही ये कोम्पुटर के लिए  बहुत ही हलका Softwear है 

 linux को किसने बनाया (Linux की शुरुवात कैसे हुई)

सबसे पहले हम्म जानते है की लिनक्स को किसने बनाया तो Linux को बनाने वाले व्यक्ती का नाम लिनक्स टॉर्वल्ड्स”(Linux Torvaldas ) है 

उन्होंने इसे बनाने की शुरुवात तब की थे जब ये university student थे उन्होंने सबसे पहले सुरुवात KARNEL लिखने से की थी जिसको आधार मानकर ही पुरे लिनक्स System का विकास किया गया है बाद में इन्होने अपने लिनक्स Systemका Source Code इंटरनेट पर फ्री में उपप्लब्ध करवा दिया जिससे की इसका आगे विकाश होता गया और आज linux  के कई version इंटरनेट पपर मोजूद है जिन्हे हम फ्री में use कर सकते है

linux को किसने बनाया (Linux का Owner कोन है?)

जैसा की हमको पता है linux को Linux Torvaldas ने बनाया लेकीन linux का ओनर Linux Torvaldas को नहीं माना जाता है लिनक्स के विकाश में बहुत से individual authors ने अपना योगदान दिया है इसलिए इसको GPLv2 के के अंदर शामिल किया गया है इसके लिए सभी  individual authors ने अपनी सहमति दी है 

लिनक्स के प्रकार 

तो चलिए हम जानते है  की लिनक्स कितने प्रकार के होते है linux के कई version इंटरनेट पर मौजूद है जो की नीचे दिए गए है 

आप ये पोस्ट भी पढ़ सकते है 

फेसबुक से नंबर कैसे पता करे

Redhat linux

Ubuntu linux

Mandriva linux

Debian linux

Suse linux

Knoppix linux

Xandros linux

Bash linux

f-secure antivirus rescue CD

Tiny linux

ये सभी लिनक्स के प्रकार है

लिनक्स के फायदे

linux ऑपरेटिंग सिस्टम के बहुत सारे फायदे है जिनमे से कुछ  महत्त्वपूर्ण फायदे हम आपको आपको बता रहे है

1. open source - linux ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा यही है की ये एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे की इसको downlode कररने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता आप इसकी wabsite पर जाकर आसानी से इसे downlode कर सकते है 

2. Multiprogramming- इसका मतलब यह है की Multiple users एक समय में इसके ram ,memory application का ऊपयोग कर सकते है

 3. Security- linux बहुत ही secure ऑपरेटिंग सिस्टम है यह भी काफी अच्छी बात है की लिनक्स बहुत ही सिक्योर ऑपरेटिंग सिस्टम है

  तो दोस्तों आपको हमरी पोस्ट linux क्या है ?What is Linux in Hindi कैसी लगी उम्मीद है आपके लये ये पोस्ट helpful रही होंगे और अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसको शेयर जरूर करे और अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है